MP: विदिशा में नाबालिग के साथ छेड़छाड़, गांव में तनाव बढ़ा
स्वदेशी टाइम्स, गंजबासौदा (विदिशा) : मध्य प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला विदिशा जिले से सामने आया है, यहां गंजबसौदा स्थित एक गांव में विशेष समुदाय के युवक द्वारा नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है।
बता दें कि अभी हाल भी रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इसमें पुलिस आरोपी सलमान का हाफ एनकाउंटर भी किया था। इसके बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद है, और वे शर्मनाक करतूतों को करने से बाज नहीं आ रहे हैं। फ़िलहाल पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज उनकी तलाश में जुट गई है।
