UP: प्रेम जाल में फंसाकर युवती की हत्या, नहर से बरामद लाश, आरोपी मुठभेड़ में घायल
स्वदेशी टाइम्स, बुलंदशहर : बुलंदशहर में युवती की हत्या के मामले में गिरफ्त में आए आरोपी से निशानदेही पर आला-ए-क़त्ल बरामद करने गई पुलिस टीम पर हत्यारे ने फायरिंग कर दी।
शातिर सलीम की फायरिंग में चोला थाने में तैनात सिपाही अंकुर घायल हो गया। आरोपी भी गोली लगने से घायल हुआ है। आरोपी ने 27 नवंबर को नैथला निवासी युवती का गला रेतकर हत्या की थी।
बुलंदशहर के चोला थाना इलाके से एक दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। प्रेम जाल में फंसाकर युवती को मौत के घाट उतार दिया गया। मृतका का गत एक दिसंबर को कोतवाली देहात क्षेत्र के वलीपुर नहर में शव मिला था।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पीरवाली गली मामन चौकी के पास बुलंदशहर निवासी सलीम व अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। बृहस्पतिवार को पुलिस जब मृतका का शव लेकर उसके घर पहुंची तो परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया।
