कफन हटाया तो हुआ चौकाने वाला खुलासा: लकड़ियों पर तैयार चिता में था प्लास्टिक का पुतला

स्वदेशी टाइम्स, ब्रजघाट (हापुड़): हापुड़ के गढ़ में दो युवक शव की जगह पुतले का अंतिम संस्कार करने पहुंचे। लोगों ने जब चिता से कपड़ा हटाकर देखा तो शव की जगह प्लास्टिक का पुतला मिला। दो युवक हिरासत में लिए गए हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में मंगलवार दोपहर दो युवक एक कार में शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे। घाट पर उन्होंने लकड़ियां सजाकर चिता तैयार की और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू ही करने वाले थे कि मौके पर मौजूद एक व्यक्ति को कुछ शक हुआ।

शक के बाद कुछ लोगों ने कफन हटाया तो चिता में शव की जगह प्लास्टिक का पुतला था। यह दृश्य देखकर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। उसी समय दूसरे अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने भी यह नजारा देखा और दोनों युवकों को पकड़ लिया।
कुछ ही देर में वहां पुलिस भी पहुंच गई और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला किसी बड़ी धोखाधड़ी या आपराधिक साजिश की ओर इशारा कर रहा है।

चर्चा यह भी है कि किसी जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर बीमे की राशि हड़पने, किसी अपराधी को मृत दर्शाकर कानून से बचाने, या किसी बड़े क्राइम प्लान के तहत यह पुतला चिता पर रखकर जलाने की तैयारी की जा रही थी। फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *