एसआईआर अभियान: बीएलओ ड्यूटी के दौरान शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत
स्वदेशी टाइम्स, बरेली: बरेली में एसआईआर अभियान में बीएलओ की ड्यूटी के दौरान शिक्षक सर्वेश कुमार गंगवार की मौत हो गई। बुधवार को ड्यूटी के दौरान अचानक उनको हार्ट अटैक आ गया था, जिससे उनकी जान चली गई।
बरेली में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में बीएलओ की ड्यूटी के दौरान शिक्षक सर्वेश कुमार गंगवार की मौत हो गई। बुधवार को ड्यूटी के दौरान अचानक उनको हार्ट अटैक आ गया। परिजन आनन-फानन उन्हें लेकर बरेली के मिनी बाईपास स्थित प्रताप हॉस्पिटल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर वीरेंद्र प्रताप गंगवार ने बताया कि शिक्षक को जब अस्पताल लाया गया, उससे पहले ही उनकी मौत हो गई थी। पुष्टि के बाद शव को लेकर परिजन और स्कूल स्टाफ वापस चले गए। भोजीपुरा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। शिक्षक की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है।
