Haryana: संविधान दिवस पर सीएम सैनी ने अंबेडकर को नमन किया, जनता को दीं शुभकामनाएं
स्वदेशी टाइम्स, हरियाणा: सीएम सैनी संविधान दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे। इस दौरान सीएम सैनी ने प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज संविधान दिवस के अवसर पर विधानसभा पहुंचे और भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने विधानसभा परिसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दो मिनट का मौन रखकर बाबासाहेब के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
