पंकजा मुंडे के PA अनंत गर्जे के खिलाफ एफआईआर: पत्नी ने की जान देने की बात, दायर हुआ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा

स्वदेशी टाइम्स, मुंबई: महाराष्ट्र में मंत्री पंकजा मुंडे के निजी सहायक अनंत गारजे को उनकी पत्नी डॉ गौरी पालवे की आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पालवे ने शनिवार को वर्ली स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाई। पुलिस ने गारजे और उनके दो रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मुंबई में राज्य मंत्री पंकजा मुंडे के निजी सहायक अनंत गारजे को उनकी पत्नी डॉ गौरी पालवे की आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। मामले में पुलिस के अनुसार पालवे ने शनिवार को वर्ली स्थित अपने फ्लैट में घरेलू झगड़े के कारण फांसी लगा ली। पालवे के पिता की शिकायत पर वर्ली पुलिस ने गारजे और उनके दो रिश्तेदारों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था।

बता दें कि इस साल फरवरी में अनंत गारजे और गौरी पालवे की शादी हुई थी। पालवे केईएम अस्पताल में डेंटिस्ट के रूप में कार्यरत थीं। परिवार का आरोप है कि गारजे द्वारा उनकी बेटी को परेशान और प्रताड़ित किया जाता था, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया।
पालवे के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
मामले में पालवे के परिवार ने यह भी दावा किया कि गारजे का विवाहेतर संबंध था और पालवे ने उसे किसी अन्य महिला के साथ मोबाइल पर बातचीत करते पकड़ा था। इस मुद्दे पर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई- झगड़ा हुआ करता था और गारजे कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देता थे।पालवे के चाचा ने लगाया हत्या का आरोप
दूसरी ओर पालवे के चाचा ने इस पूरे मामले में गारजे पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है और गारजे व उनके परिवार के सदस्य जिम्मेदार हैं। इतना ही नहीं पालवे के चाचा ने कैमरा निगरानी में पोस्टमार्टम और सीबीआई जांच की मांग भी की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *