Haryana: फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, पांच दमकल गाड़ियों ने 40 चक्कर लगाकर किया काबू

स्वदेशी टाइम्स, रोहतक (हरियाणा): शिवाजी कॉलोनी निवासी नवीन सचदेवा ने बताया कि झज्जर रोड पर घनीपुरा मोड़ के पास उसका फर्नीचर का शोरूम व साथ में गोदाम है। घरों में मॉडलर कीचन बनाने के अलावा घरों के लिए दरवाजे तैयार किए जाते हैं।

रोहतक के झज्जर रोड पर शुक्रवार रात को फर्नीचर शोरूम में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गए। मॉडलर कीचन बनाने की 12 मशीन व 10 घरों के तैयार दरवाजे व अन्य सामान जल गया। शनिवार सुबह आठ बजे आग बुझ सकी।

शिवाजी कॉलोनी निवासी नवीन सचदेवा ने बताया कि झज्जर रोड पर घनीपुरा मोड़ के पास उसका फर्नीचर का शोरूम व साथ में गोदाम है। घरों में मॉडलर कीचन बनाने के अलावा घरों के लिए दरवाजे तैयार किए जाते हैं। शुक्रवार शाम को काम खत्म होने के बाद घर चला गया। रात 12 बजे पड़ोसियों का फोन आया कि शोरूम के अंदर से धुंआ निकल रहा है। मौके पर पहुंचा तो आग की लपटें उठने लगी थी।

सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। शुक्रवार सुबह नौ बजे तक फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही। 40 बार सोनीपत स्टैंड स्थित कार्यालय से पानी लेकर पहुंची। तब जाकर आग बुझ सकी। फर्नीचर व्यापारी का कहना है कि आगजनी में कितना नुकसान हुआ, इसका अभी अंदाजा नहीं लगाया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *