संदेह में आया गुस्सा: पति ने पत्नी की कर दी हत्या, बाद में किया आत्मसमर्पण
स्वदेशी टाइम्स, अचलगंज (उन्नाव): सूचना पर थाने पहुंचे मायके वालों ने हत्यारोपी को कब्जे में देने के लिए हंगामा किया। महिला के भाई की तहरीर पर पति के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पढ़ें पूरा मामला
अवैध संबंध के शक में राजमिस्त्री ने खेत में लकड़ी बीन रही पत्नी की गर्दन और सिर पर फावड़ा मारकर हत्या कर दी। इसके बाद यूपी-112 पर फोन कर पुलिस को सूचना भी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया।
